MS Dhoni अगले साल भी खेल सकते हैं आईपीएल...सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान

सुरेश रैना ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है
सुरेश रैना ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सब लोगों का मानना है कि ये एम एस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। हालांकि सुरेश रैना इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक अगर एम एस धोनी ने इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनका फिटनेस अच्छा रहा तो फिर वो अगले आईपीएल में भी खेल सकते हैं।

एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। वह इसके बाद इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन धोनी ने हाल ही में अपने एक बयान में यह साफ किया था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे।

एम एस धोनी के फॉर्म और फिटनेस पर काफी कुछ डिपेंड करता है - सुरेश रैना

वहीं सुरेश रैना के मुताबिक अगर धोनी का फॉर्म और फिटनेस सही रहा तो फिर वो एक और सीजन आईपीएल में खेल सकते हैं। लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने गए रैना ने मैच के बाद कहा,

अगले साल हो सकता है धोनी फिर आईपीएल खेलें। उनका फॉर्म अच्छा लग रहा है। बैटिंग अच्छा कर रहे हैं। डिपेंड करता है कि वो इस सीजन कैसा खेलते हैं। काफी चैलेंजिंग होगा क्योंकि वो और रायडू एक साल से क्रिकेट नहीं खेले हैं। मेरे हिसाब से सीएसके की टीम काफी मजबूत है। ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे के रूप में कुछ यंग खिलाड़ी हैं और बेन स्टोक्स भी हैं। मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं। धोनी से मेरी फोन पर बात होती रहती है। वो इस वक्त आईपीएल के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Quick Links