इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि जरुरत पड़ने पर परिस्थितियों के हिसाब से धोनी को प्रमोट किया जा सकता है।
फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि हम देखेंगे कि उस समय हालात क्या रहते हैं लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर वो काफी अहम भूमिका अदा करेंगे। हमने केदार जाधव, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों को चुना है, इसलिए हम मध्यक्रम को लेकर प्लान बना सकते हैं। फ्लेमिंग ने कहा कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इसलिए हमारे पास काफी विकल्प हैं। फ्लेमिंग ने टीम के दो प्रमुख गेंदबाजों मार्क वुड और लुंगी एन्गिडी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि दोनों के पास अच्छी गति है। वहीं शेन वॉटसन भी नई गेंद से काफी कम रन देते हैं, इसके अलावा हमारे पास कई अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं। फ्लेमिंग ने कहा कि लुंगी एन्गिडी ने भारत के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और हमें लगता है कि उनकी बॉलिंग स्टाइल से हमारा प्लान और पुख्ता होगा। इसके अलावा हमारे पास अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं। फ्लेंमिंग ने शार्दुल ठाकुर को डेथ ओवरों का गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अंतिम ओवरो में अच्छी गेंदबाजी की है। जब मैं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का कोच था तो वो भी टीम में थे। इसलिए मुझे पता है कि वो कितना बेहतर गेंदबाज है।
गौरतलब है चेन्नई की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और उनके ऊपर एक बार फिर से टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है। अगर वो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो सुरेश रैना के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभा सकते हैं।