आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन को शुरू होने में अभी लगभग दो महीने से ज्यादा का समय है। इसे लेकर टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी रांची में आगामी सत्र के लिए अपना अभ्यास चालू कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) साथ में नजर में नजर आ रहे हैं। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की ये मुलाकात दिल्ली में हुई।चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,जब प्रिंस ने सुपर किंग से मुलाकात की।Chennai Super Kings@ChennaiIPLWhen the Prince met the Super King! 🦁#WhistlePodu #Yellove 🦁@SGanguly99 @msdhoni5735412When the Prince met the Super King! 🦁#WhistlePodu #Yellove 🦁💛@SGanguly99 @msdhoni https://t.co/Mii4xjzlbpगौरतलब है कि गांगुली और धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के दो सबसे महान कप्तान रहे हैं। दोनों दिग्गजों की कप्तानी में टीम ने कई सफलताएं हासिल की थी। दोनों कप्तानों को एक बार फिर से साथ में देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हो गए हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं अगर बात करें सौरव गांगुली की तो वो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटने के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। साथ में दादा अपनी बायोग्राफी पर बन रही फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी कि फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है लेकिन अभी लीड अभिनेता और बाकी स्टार कास्ट के बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। गांगुली के ऊपर बन रही बायोग्राफी के जरिये फैंस को उनसे जुड़े कई और नए तथ्य जानने को मिलेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बायोग्राफी की कहानी खुद लिखी है।वहीं एमएस धोनी आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन हो सकता है। इस वजह से पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पांचवी बार आईपीएल का ख़िताब जीतना चाहेंगे। धोनी के नेतृत्व में सीएसके आईपीएल की चार ट्रॉफी जीत चुकी और इस लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है।