एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया 'A' के लिए खेल सकते हैं

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से पहले अभ्यास को मद्देनज़र रखते हुए भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडिया 'A' के लिए खेल सकते हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद से धोनी मैदान पर नहीं दिखे हैं और इसी वजह से जनवरी में होने वाले एकदिवसीय और टी20 सीरीज से पहले उन्हें अभ्यास की जरूरत है। टेस्ट से संन्यास लेने के बाद धोनी रणजी मैच भी नहीं खेलते हैं और इसी वजह से बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्हें लगातार अभ्यास का मौका नहीं मिलता। पिछले साल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले धोनी ने झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार विजय हजारे ट्रॉफी फरवरी में होने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 15-22 जनवरी तक खेली जाएगी। उसके बाद 26 जनवरी से 1 फरवरी के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 10 और 12 जनवरी को सीसीआई, मुंबई में इंडिया 'A' के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। राहुल द्रविड़ फिलहाल इंडिया 'A' के कोच हैं और अगर धोनी इन मैचों में खेलते हैं तो फिर काफी दिनों के बाद द्रविड़ और धोनी को साथ देखा जा सकेगा। धोनी अभी झारखंड टीम के मेंटर हैं और टीम के साथ काफी कड़ी ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं। झारखंड की टीम रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में पहुँच चुकी है और फ़िलहाल गुप बी में टॉप पर हैं। धोनी के अलावा रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेवाज ऋषभ पंत को भी इंडिया 'A' की टीम में शामिल किया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड की सीरीज भारत के लिए काफी अहम होगी क्योंकि उसके बाद भारत को कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं खेलना है। ऐसे में धोनी को इसी सीरीज के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन पर ध्यान देना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये और इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके इसी पोजीशन पर आने की पूरी संभावनाएं हैं।