Khaleel Ahmed about MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम कप्तानों की सूची में दर्ज है। बतौर कप्तान अपनी सूझबूझ और कीपर के रूप में विकेट के पीछे जबरदस्त फुर्ती की बदौलत धोनी ने कई बार भारतीय टीम को सफलता दिलाई है। 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत का नेतृत्व करने वाले इस दिग्गज ने खिलाड़ियों की पूरी एक पीढ़ी को प्रेरणा दी है और कई भारतीय क्रिकेटर भी उन्हें रोल मॉडल की तरह देखते हैं। वहीं, अब धोनी को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद का बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर एक बयान दिया, जो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
खलील अहमद ने एमएस धोनी को लेकर क्या कहा?
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने खलील को एक तस्वीर दिखाई, जिसमें इस तेज गेंदबाज को महेंद्र सिंह धोनी फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं, इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताते हुए खलील ने कहा:
"हमारी यह तस्वीर न्यूजीलैंड दौरे की है। उस दौरान हम अभ्यास के लिए जा रहे थे। माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं, बल्कि मेरे बड़े भाई और गुरु हैं। मैं बचपन से ही जहीर खान का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और ऐसे में मेरा भी यही सपना था कि मैं भारत के लिए गेंदबाजी पारी की शुरुआत करूं। मेरा यह सपना माही भाई की कप्तानी में एशिया कप में खेलते हुए पूरा हुआ, जब उन्होंने मुझे पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए कहा।"
आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर नजर आ सकते हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी मैदान पर देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई संभवत: अपने एक पुराने नियम को वापस लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 5 या उससे अधिक साल बीतने के बाद खिलाड़ी को आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर शामिल किया जा सकता है।
हालांकि, ऐसे में धोनी की प्रति सीजन सैलरी में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, क्योंकि यदि सीएसके धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपए फीस मिलेगी। वहीं, पिछले आईपीएस सीजन में धोनी की फीस 12 करोड़ रुपए थी।