एमएस धोनी को नहीं है इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मलाल, खुद बताई बड़ी वजह 

भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Photo Credit_Getty)
भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Photo Credit_Getty)

Mahendra Singh Dhoni on missing International Cricket: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तान में से एक महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। उन्होंने साल 2020 में अपने करीब 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया था। इसके बाद से ही वो अब सिर्फ आईपीएल में ही सक्रिय नजर आते हैं। ऐसे में क्या धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट की याद आती है? अब उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है।

Ad

भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अब इंटरनेशनल क्रिकेट की याद नहीं आती है। ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद इस लीजेंड ने कही है। टीम इंडिया को बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी कई यादगार खिताबी जीत दिलाने वाले धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े हुए 4 साल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अब इंटरनेशनल क्रिकेट की याद नहीं आती है।

Ad

महेंद्र सिंह धोनी को अब नहीं आती है इंटरनेशनल क्रिकेट की याद

एमएस धोनी ने यूरोग्रिप टायर्स के यू-ट्यूब चैनल के साथ बात करते हुए कहा,

"मुझे लगा था कि मुझे और समय मिलेगा, लेकिन दुख की बात है कि मुझे ज्यादा समय नहीं मिला। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट की कमी महसूस नहीं होती, क्योंकि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको हर चीज के बारे में सोचना चाहिए और फिर कोई फैसला लेना चाहिए। एक बार जब आपने कोई फैसला ले लिया तो उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मैं भगवान की कृपा से बहुत खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए जो कुछ भी कर पाया, वह सब कुछ मेरे लिए था।"

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 17 हजार से ज्यादा रन

43 साल के धोनी का भारत के लिए काफी लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2004 में डेब्यू किया था। जिसके बाद से वो 2019 तक लगातार खेलते रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में लंबा करियर गुजारा। इस दौरान 90 टेस्ट, 350 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 17 हजार से ज्यादा रन बनाए। धोनी ने अपने करियर में 16 शतक के साथ ही 108 अर्धशतक लगाए। उनका भारत के लिए काफी शानदार करियर रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications