चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस लीग की सबसे बड़ी खासियत क्या है। एम एस धोनी के मुताबिक आईपीएल के जरिए उन्हें विदेशी प्लेयर्स को करीब से जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इससे आपको उनके कल्चर और उनकी सोच के बारे में जानने का मौका मिलता है।
एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने लगातार बेहतर किया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन खेला था और टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब एक बार फिर वो नए सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।
IPL की वजह से विदेशी प्लेयर्स को जानने-समझने का मौका मिला - एम एस धोनी
एम एस धोनी ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इस लीग की खासियत के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
आईपीएल की वजह से कई सारे विदेशी प्लेयर्स को समझने का मौका मुझे मिला। मैं विरोधी टीम के खिलाड़ियों से ज्यादा बात करने वाला इंसान नहीं हूं लेकिन आईपीएल के दौरान मुझे काफी ओवरसीज प्लेयर्स के बारे में जानने का मौका मिला कि वो क्रिकेट के बारे में क्या सोचते हैं और उनका कल्चर क्या है। इन सबकी वजह से आईपीएल काफी दिलचस्प हो गया।
आपको बता दें कि अभी आईपीएल 2024 के शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस दौरान 7 टीमें 4-4 मुकाबले खेलती हुई नजर आएंगी। सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स केवल 3 ही मुकाबलों में शिरकत करेगी। आईपीएल के बचे हुए शेड्यूल का ऐलान बाद में किया जाएगा।