विराट कोहली ने पेप्सिको आइकॉन के तौर पर एमएस धोनी की जगह ली

क्रिकेट इतिहास ने अब तक कई महान खिलाड़ियों को जन्म दिया है। कई खिलाड़ी बड़े बल्लेबाज़ बनकर सामने आये तो कई खिलाड़ी बड़े गेंदबाज़ बनकर, पर कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में एक बड़े और सफल कप्तान के रूप में उभरें हो। ऐसे सफल कप्तानों में सौरव गांगुली, रिकी पॉन्टिंग, स्टीफेन फ्लेमिंग, मोहम्मद अज़हरउद्दीन और क्लाइव लॉयड जैसे दिग्गज शामिल हैं। ऐसे ही दिग्गज और सफलतम कप्तानों में से एक हैं भारतीय सीमित ओवर के कप्तान एमएस धोनी। धोनी ने भारतीय टीम को जो सफलताएं दिलाई हैं उसे चाह कर भी कोई भारतीय समर्थक नहीं भूल पायेगा। भले ही धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो अभी भी भारत के लिए सीमित ओवरों में खेलते नज़र आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से धोनी अपने उस रंग में नज़र नहीं आरहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते थे। धोनी को आम तौर पर लोग एक मैच फिनिशर के रूप में जानते हैं पर पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी में वो धार नज़र नहीं आ रही है, और इसका असर कुछ मैचों में दिखा भी है जब धोनी क्रीज़ पर मौजूद हों और भारतीय टीम एक, दो या 5 रनों से मैच हार गई हो। धोनी के इस खराब फॉर्म का असर उनकी मार्केटिंग छवी पर भी दिखता नज़र आ रहा है। धोनी फिलहाल कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं पर हाल में ही एक बड़ी कम्पनी पेप्सिको ने धोनी की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को दे दी है। कारण ये ये कि धोनी लगातार फेल होते जा रहे हैं और विराट कोहली एक बड़ा चेहरा बन चुके हैं। विराट कोहली अभी अपने करियर के सबसे ऊंचे शिखर पर काबिज़ हैं जिसकी वजह से सभी बड़ी कम्पनियां उनके साथ हाथ मिलाना चाहती हैं। पिछले 18 महीनों में धोनी के हाथों से ये चौथा ब्रांड है जो छूट गया है जिसमें सोनी, डाबर और आम्रपाली जैसे ब्रांड शामिल हैं। फिलहाल धोनी अपनी आत्मकथा पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Edited by Staff Editor