Create

अक्षय कुमार के साथ सामने आई एम एस धोनी की फोटो, विज्ञापन शूटिंग के दौरान हुई थी मुलाकात

अक्षय कुमार और एमएस धोनी के साथ सीमांत लोहानी (Photo Credit: Instagram)
अक्षय कुमार और एमएस धोनी के साथ सीमांत लोहानी (Photo Credit: Instagram)

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक फोटो सामने आई है। धोनी के बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान अक्षय और धोनी की मुलाकात हुई है। लोहानी ने दोनों के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गल्फ की शूटिंग पर अक्षय कुमार के साथ मिलकर अच्छा लगा।

धोनी की कप्तानी में IPL खिताब बचाने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

भले ही धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अभी खेलते हुए दिख रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने CSK को चौथी बार IPL का चैंपियन बनाया था। IPL का आगामी सीजन भारत में खेला जा सकता है और एक बार फिर से धोनी की अगुवाई में येलो आर्मी अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेगी।

CSK ने आगामी सीजन के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें धोनी भी शामिल थे। धोनी को 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया गया था तो वहीं रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलावा मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन किया गया था। पिछले सीजन गायकवाड़ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे उन्होंने पिछले सीजन के अपने साथी फाफ डू प्लेसिस को दो रन से पीछे छोड़ा था।

डू प्लेसिस इस सीजन में नहीं है क्योंकि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया है। लंबे समय से टीम के साथ बने हुए ड्वेन ब्रावो को दोबारा खरीदा गया है तो वहीं अंबाती रायुडू की भी वापसी कराई गई है। 2021 में राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर चेन्नई आने वाले रॉबिन उथप्पा को भी बेस प्राइस पर खरीदा गया है।

नारायण जगदीशन को भी टीम ने दोबारा खरीदा है। हालांकि, मिस्टर IPL के नाम से मशहूर चेन्नई के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना को नहीं खरीदने के कारण टीम को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment