महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की

भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। एमएस धोनी अपने क्रिकेट से मिले ब्रेक के बाद अपने परिवार के साथ इंजॉय कर रहे हैं। धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की।

Ad

A video posted by @mahi7781 on

#monkeyface ... A video posted by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान धोनी ने अपनी डेढ साल की बेटी के साथ एक वीडियो डाली, जिसमें स्नैपचेट के फिल्टर्स यूज़ किए हुए थे। धोनी वीडियो में अपनी बेटी के साथ फिल्टर्स की मदद से तरह तरह के फेस बना रहे थे। इसके अलावा साक्षी धोनी ने भी एमएस और बेटी जीवा की वीडियो साझा की। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब धोनी ने अपनी क्यूट बेटी के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने वर्ल्ड टी-20 के दौरान भी कोहली के साथ जीवा की फोटो शेयर की थी। धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा था कि वो टेस्ट मैच के चैलेंज को अभी मिस करते हैं लेकिन उन्हें रिटायरमेंट लेने का कोई मलाल नहीं है। एक इवेंट के दौरान धोनी ने कहा, "क्रिकेट का कीडा कभी नहीं मरता। चाहे आप क्रिकेट छोड़ भी दें, लेकिन आप उससे कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं। मैं टेस्ट क्रिकेट को मिस करता हूं, क्योंकि ये चैलेंजिंग है लेकिन मैंने सही फैसला किया था"। धोनी ने साल 2004 में डैब्यू किया था और वो 294 शिकार के साथ टेस्ट के 5वें सबसे कामयाब विकेटकीपर हैं। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 4,876 रन भी बनाए हैं। विराट की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications