MS Dhoni praises SBI for special felicitation ceremony: पेरिस में खेले गए पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत के एथलीट्स ने डंका बजाया। पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारत के तिरंगे को यूरोप में बुलंद करने वाले एथलीट्स का खास अंदाज में सम्मान किया गया। मुंबई में मंगलवार को SBI की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में सभी पैरालंपिक चैंपियंस को बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया।
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने मुंबई में पैरालंपिक गेम्स के पदक विजेताओं के सम्मान में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। “उड़ान: सपनों से हकीकत तक” कार्यक्रम में SBI बैंक की तरफ से हमारे देश के पैरालंपिक चैंपियंस की इस उपलब्धि को लेकर एक चेक दिया गया। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और SBI बैंक के ब्रांड एम्बेसडर एमएस धोनी ने इस काम की तारीफ की।
SBI की धोनी ने की तारीफ
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा
सच्चे नायक सच्ची प्रशंसा के पात्र होते हैं। मुंबई में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह- “उड़ान: सपनों से हकीकत तक” में हमारे 29 पेरिस पैरालिंपिक 2024 चैंपियंस को सम्मानित करने के लिए SBI को बधाई।"
इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा,
7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ, उनकी कहानियां न केवल एथलीट्स को बल्कि सपने देखने वाले सभी लोगों को प्रेरित करती हैं। ऐसे ब्रांड का हिस्सा होने पर गर्व है जो न केवल सफलता को महत्व देता है, बल्कि इसके पीछे की असाधारण यात्रा को भी महत्व देता है।
आपको बता दें कि इसी साल अगस्त-सितंबर में हुए पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत के एथलीट्स का जबरदस्त प्रदर्शन रहा। भारत के पैरा एथलीट्स ने मिलकर इस पूरे इवेंट में 29 पदक जीते और 18वां स्थान हासिल किया। भारत के लिए ये अब तक का सबसे बेहतरीन पैरालंपिक गेम्स साबित हुआ।
SBI के द्वारा सम्मानित पैरा एथलीट्स में गोल्ड मेडलिस्ट हरविंदर सिंह, सुमित अंतिल, धरमबीर, प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह, नितेश कुमार, अवनी लेखरा शामिल रहे। तो वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद कुमार, योगेश कंथुनिया, शरद कुमार, अजीत सिंह, सचिन खिलाड़ी, प्रणव सूरमा, तुलसीमथी मुरुगेसन, सुहास यतिराज और मनीष नरवाल थे, तो इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीट्स में शीतल देवी, राकेश कुमार, प्रीति पाल, दीप्ति जीवनजी, मरियप्पन थंगावेलु, सुंदर सिंह गुर्जर, होकाटो होटोझे सेमा, सिमरन शर्मा, मनीषा रामदास, निथ्या श्री सिवन, कपिल परमार, मोना अग्रवाल, रुबीना को सम्मानित किया गया।