भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले उन्होंने 2019 में धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमटेड नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। हाल ही में धोनी के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली पहली फिल्म का ऐलान हुआ।
बता दें कि यह एक तमिल फिल्म है जिसका टाइटल 'लेट्स गेट मैरिड' रखा गया है। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी। प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में मोशन पोस्टर के जरिये फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस फिल्म में नादिया, हरीश कल्याण और अभिनेत्री इवाना लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, योगी बाबू भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन और म्यूजिक की जिम्मेदारी रमेश थमिलमणि को सौंपी गई है। धोनी की धर्मपत्नी साक्षी धोनी इस फिल्म की निर्माता हैं जो कि प्रोडक्शन हाउस की प्रबंध निदेशक भी हैं। बता दें कि बेहद कम बजट में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
DEPL ने प्रेस को दिए अपने में इंटरव्यू कहा,
धोनी तमिलनाडु के लोगों के साथ जो असाधारण बंधन साझा करते हैं वह बेजोड़ है। इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमटेड अपनी पहली फिल्म तमिल भाषा में बनाने जा रहा है। इस फिल्म की कहानी प्रोडक्शन हाउस की एमडी साक्षी धोनी द्वारा लिखित है जिसमें रमेश थमिलमणि ने कुछ बदलाव करने के बाद इस कांसेप्ट पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया।
धोनी की कप्तानी में भारत ने जीते दो वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहले टी20 फॉर्मेट में और इसके बाद 2011 में पूरे 28 सालों बाद वनडे का वर्ल्ड कप जीता। 2013 में धोनी की ही अगुवाई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था और 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।