महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार फिर पराजित हो गई। आरसीबी ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को कोई मौका नहीं देते हुए एक शिकस्त झेलने पर मजबूर कर दिया। मैच में हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि गेंदबाजी में हमने अंतिम चार ओवर में बेहतर नहीं किया।
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि अंतिम चार ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं गए। इससे पहले हमने योजना के अनुसार अच्छा काम किया था। हमने उन ओवरों को अच्छी तरह खत्म करना था। बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है और आज भी यह देखने को मिला। इसको लेकर हमें कुछ करना होगा।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
महेंद्र सिंह धोनी का बयान
बल्लेबाजी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वही चीज बार-बार हो रही है, शायद व्यक्तिगत तौर पर सब अलग हैं लेकिन हम अन्य तरीके में बेहतर हैं खासकर बड़े शॉट लगाने में। हम निचले क्रम पर दबाव नहीं डालना चाहते। गेंदबाजी में हम 6 से लेकर 14 ओवर तक योजना के अनुसार काम कर पाए।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने नाबाद 90 रन जड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। उनकी इस पारी के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स को 170 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज कहीं से भी लक्ष्य का पीछा करते हुए नजर नहीं आए।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बीच में किंग्स इलेवन पंजाब को एक मैच में दस विकेट से हराया था। उस समय लगा था कि चेन्नई की लय दिख रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस बार फिर से उनकी बल्लेबाजी में समस्या दिखाई दे रही थे। 170 रन बड़ा लक्ष्य भी नहीं था लेकिन चेन्नई के बल्लेबाज इस बार कुछ नहीं कर पाए। आरसीबी ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण बेहतरीन किया। इससे पहले बल्लेबाजी में विराट कोहली ने टीम के लिए एक छोड़ पकड़कर रखा और चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई की।