चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में तो बताया ही साथ ही में ये भी कहा कि उन्होंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है और आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है। इसका मतलब है कि धोनी अगले आईपीएल सीजन में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
आईपीएल 2023 के दौरान एम एस धोनी को घुटने में चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को टाइटल जिताया था। आईपीएल खत्म होने के बाद एम एस धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई जो सफल रही।
मैंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है - एम एस धोनी
एक कार्यक्रम के दौरान एम एस धोनी ने बताया कि इस वक्त उनकी फिटनेस कैसी है। जब एंकर ने उनसे सवाल किया कि आपने रिटायरमेंट ले लिया है तो इस पर धोनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
मैंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, आईपीएल से नहीं। यहां पर सीएसके फैंस भी है। घुटने की सर्जरी सफल रही है और अब रिहैब चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा था कि नवंबर तक तुम बेहतर फील करोगे। हालांकि डेली रुटीन में मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2023 के दौरान पांचवीं बार सीएसके को चैंपियन बनाया और इसी वजह से फैंस चाहते हैं कि अगले आईपीएल सीजन में भी एम एस धोनी खेलें। अब धोनी ने जो बयान दिया है, उससे यही लगता है कि वो आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
एम एस धोनी ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और भारतीय टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया। वो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती।