भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एम एस धोनी के मुताबिक जिस दिन टीम को 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी, उसी दिन उन्हें पता था कि वो अब आगे इंडियन टीम के लिए नहीं खेलेंगे।
एम एस धोनी ने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से वो लगातार इंडियन टीम से बाहर चल रहे थे। इस बीच उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि एम एस धोनी अब टीम में वापसी नहीं करेंगे और उन्होंने इसकी अधिकारिक पुष्टि 15 अगस्त 2020 को हुई थी। एम एस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला और उसके जरिए ही अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि आज शाम 7 बजकर 30 मिनट से मुझे रिटायर समझें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
मैंने पहले से ही संन्यास की प्लानिंग कर ली थी - एम एस धोनी
अब इसको लेकर एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया,
आप एक करीबी मुकाबला हार चुके थे और अंदर ही अंदर मेरी प्लानिंग पहले से ही हो चुकी थी कि ये मेरा लास्ट गेम है। मैंने रिटायरमेंट का ऐलान भले ही एक साल बाद किया लेकिन मेरे लिए वो सेमीफाइनल मैच ही भारत के लिए आखिरी मुकाबला था। जब भी ट्रेनर मुझे कुछ चीजें ट्रेनिंग के लिए देते थे तो मैं उनको नहीं बता पाता था कि अब मुझे इसकी जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं उस वक्त संन्यास के बारे में किसी को बताना नहीं चाहता था। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो फिर ये काफी बड़ी बात होती है। संन्यास के बाद ये मौका नहीं मिलता है। अब मैं भारतीय नागरिक जरूर हूं लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिलेगा।