चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने 2008 की सीएसके टीम को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने माइकल हसी, मैथ्यू हेडन और जैकब ओरम जैसे प्लेयर्स का जिक्र किया, जो पहले सीजन के दौरान चेन्नई की टीम का हिस्सा थे।
एम एस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और टीम को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने लगातार बेहतर किया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन खेला था और टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब एक बार फिर वो नए सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था और उस वक्त राजस्थान रॉयल्स ने टाइटल को जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया था। उस वक्त सीएसके की टीम में सुरेश रैना, एल्बी मोर्कल, मुथैया मुरलीधरन, लक्ष्मीपति बालाजी, मैथ्यू हेडन और माइक हसी जैसे खिलाड़ी थे।
2008 की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी अनुभवी थी - एम एस धोनी
एम एस धोनी ने उस टीम को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
चेन्नई की टीम जो 2008 में खेली थी, वो काफी बैलेंस्ड टीम थी और कई सारे ऑलराउंडर टीम में थे। टीम में कई सारे अनुभवी खिलाड़ी जैसे - मैथ्यू हेडन, माइक हसी, मुथैया मुरलीधरन, मखाया नतिनी और जैकब ओरम जैसे प्लेयर थे। उनको एक साथ ड्रेसिंग रूम में लाना और एक दूसरे के बारे में जानना काफी चुनौतीपूर्ण था। मेरा हमेशा से ये मानना है कि जब आप किसी टीम की कप्तानी करते हैं तो फिर एक दूसरे को समझना काफी जरुरी है। जब आप एक बार किसी की कमजोरी और मजबूत पक्ष के बारे में जान जाते हैं तो फिर एक टीम के तौर पर सही दिशा में जाना आसान हो जाता है।