मैं अपने बालों को अब दोबारा कभी लंबा नहीं करूंगा: एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयां तक पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपने बालों को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बालों को दोबारा लम्बा नहीं करने की इच्छा ज़ाहिर की है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की 331 मैचों में कमान संभाल चुके पूर्व कप्तान एमएस धोनी एक कप्तान के तौर पर अब दोबारा कभी नज़र नहीं आएँगे। बल्कि अब वह भारतीय टीम की तरफ से एक खिलाड़ी के रूप में ही देखे जा सकेंगे। यह भी कहना बिलकुल ठीक होगा कि जब धोनी मैदान में मौजूद होंगे तब उनके फैंस को धोनी की कप्तानी की कमी ज़रूर खलेगी। गौरतलब है कि एमएस धोनी का क्रिकेट सफ़र अभी तक बहुत ही यादगार रहा है। जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी का हर एक महत्वपूर्ण खिताब दिलाया तो वहीँ भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए। जब एमएस धोनी से एक इन्टरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि क्या आप दोबारा अपने पुराने स्टाइल में आना पसंद करेंगे और गेंदबाजों के ऊपर फिर से कहर बरपाएंगे? तब उन्होंने एक दिलचस्प जवाब दिया, धोनी ने कहा "मैं अपने बालों को अब दोबारा कभी लंबा नहीं करूंगा" इसके बाद उन्होंने कहा "मैंने अपना क्रिकेट करियर 2004 में शुरू किया था, उसके बाद 2007 में मुझे भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई, अगर आप तब से मेरे क्रिकेट सफ़र पर नज़र डालें तो मैंने अपने आपको टीम की परिस्थितयों के हिसाब से परिवर्तित किया है, मैंने अपने बल्लेबाज़ी क्रम में भी बदलाव किए, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे लगा कि निचले क्रम पर कोई ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है जो मैच को सही ढंग से समाप्त कर सके, इस बात को देखते हुए मैं निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने लगा, मैं समय के अनुसार आगे भी अपने बल्लेबाज़ी क्रम में परिवर्तन करने के लिए तैयार हूँ" गौरतलब है कि एमएस धोनी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफ़ा देकर सभी को चौंका दिया था और अब उनके बाद विराट कोहली को ही सीमित ओवरों की भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा चुका है।