भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 में विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि वह 2019 के विश्वकप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि यह सवाल सबके जेहन में उठता है कि आखिर धोनी ने रिटायरमेंट के बाद क्या प्लानिंग कर रखी है। वहीं धोनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं का खुलासा किया है।इस वीडियो के जरिए धोनी ने एक कलाकार बनने की इच्छा जाहिर की है। पूर्व कप्तान इस समय 37 साल के हो चुके हैं और विश्वकप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। जिसके बाद उन्हें मैच फिनिशर के रूप में बेहतरीन भूमिका अदा करना, हेलीकॉप्टर शॉट, बल्लेबाजी की अनूठी शैली और स्टंप के पीछे बेहतरीन विकेट कीपिंग आदि सभी के लिए हमेशा याद किए जाएगा।जानिए क्या है वीडियो मेंदरअसल धोनी ने भी अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो शेयर किया है और उसके जरिए बताया है कि आखिर वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्या करने वाले हैं।वीडियो में धोनी ने कहा है कि जब मैं एक बच्चा था, तभी से मैं एक कलाकार बनना चाहता था। मैंने बहुत क्रिकेट खेला है और अब मैंने फैसला किया है कि मैं अब वही करूंगा, जो मैं वास्तव में करना चाहता था।इसके साथ ही धोनी ने कहा है कि यहां कुछ पेंटिंग्स हैं, जो मैंने अपने लिए बनाई हैं, मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार हूं और मैं चाहता हूं कि अब यही मेरा करियर हो।धोनी ने कहा है कि उन्होंने अभी से अपनी एक कला प्रदर्शनी की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए लोगों से उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी मांगे हैं। उन्होंने वीडियो में तीन पेंटिंग्स दिखाई हैं। जिसमें से पहली पेंटिंग में एक सुंदर परिदृश्य दिखाया गया है और दूसरी पेंटिंग में एक हवाई जहाज दिखाया गया है। जबकि तीसरी पेंटिंग में धोनी ने खुद को चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी में बल्लेबाजी करते हुए दिखाया है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on May 20, 2019 at 3:15am PDTटीम हुई रवानाबताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम 30 मई से शुरू होने वाले विश्वकप में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है और नी की भूमिका इस बार भी काफी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में उनके फैन्स भी चाहते हैं कि वह भारत को एक और विश्वकप दिलाकर इस खेल से विदा लें। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।