भारत में शायद ही ऐसा कोई क्रिकेट प्रेमी हो जो महेंद्र सिंह धोनी का कायल ना हो। अपनी बल्लेबाजी , विकेटकीपिंग और नेतृत्व क्षमता से लोगों को अपना मुरीद बना चुके धोनी अलग-अलग प्रतिभाओं के धनी हैं। समय समय पर अपनी चालाकी और समझदारी की वजह से धोनी विपक्षी टीमों को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। जैसे कि जब वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में धोनी को स्टम्प आउट करने की कोशिश की तब ही धोनी ने पीछे मुड़कर बल्ला क्रीज़ में टिका दिया।धोनी अपने सूझ-बूझ वाले निर्णयों से टीम को मुश्किल हालातों से निकलते रहे हैं। एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब सचिन तेंदुलकर की गेंदों को शाहिद अफरीदी लगातार सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे , तब धोनी ने सचिन को वाइड गेंद फेंकने की सलाह दी। शाहिद अफरीदी शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन गेंद वाइड होने की वजह से बल्ले पर नहीं आई और धोनी ने स्टंपिंग कर दी। धोनी विकेटों के बीच रन चुराने की कला में भी माहिर हैं। दूसरी टीमों के विकेटकीपर को चकमा देकर धोनी ने एक रन को दो रन में बदला है। धोनी की समझदारी भरी रणनीतियों को वीडियो में यहां देखें।
(सौजन्य- टॉप टेन क्रिकेट)