पूर्व भारतीय (India Cricket team) कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का पालतू जानवरों के प्रति काफी लगाव है। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक धोनी के रांची वाले फार्महाउस पर कई डॉग और एक घोड़ा है। धोनी ने अब अपने परिवार के सबसे नए सदस्य तोते का स्वागत किया है।
साक्षी धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएस धोनी के साथ तोते की फोटो पोस्ट की, जिसमें क्रिकेटर चाय का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, फैंस का ध्यान तोते ने अपनी ओर आकर्षित किया, जो धोनी के कंधों पर बैठे हुए हैं।
धोनी ने तोते का नाम हनी रखा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ तोते की तस्वीर ने कई फैंस के कमेंट्स हासिल किए हैं।
साक्षी धोनी ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'माही और उनका हनी।'
एमएस धोनी इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी हाल ही में भारतीय टीम के साथ यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे थे।
इससे पहले एमएस धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में चौथा खिताब दिलाया। धोनी ने सीजन के दौरान पहले क्वालीफायर में अपने मैच फिनिशर की भूमिका को बखूबी साबित करते हुए मैच विजयी पारी भी खेली थी।
आईपीएल 2022 में खेल सकते हैं एमएस धोनी
हालांकि, एमएस धोनी का पिछले दो आईपीएल सीजन में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहतर नहीं रहा है, जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें जोर पकड़ने लगी थी। सीएसके को खिताब दिलाने के बाद धोनी ने संकेत दिया था कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं और इससे उम्मीद जगी कि वह अगले आईपीएल सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।
एमएस धोनी पहले भी मंशा जता चुके हैं कि आईपीएल में वो अपना विदाई मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं। अपने विदाई मैच को लेकर धोनी ने कहा था, 'जब फेयरवाल की बात आई है, तो आप आकर मुझे सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकते हैं। यहां मेरा फेयरवेल मैच हो सकता है। तो आपके पास मुझे विदाई देने का मौका हो सकता है। उम्मीद है कि आप मुझे चेन्नई में खेलते हुए देखें जब मैं अपना आखिरी मैच खेलूं और वहां फैंस से मिल सकूं।'
याद दिला दें कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, आईपीएल से धोनी ने हटने का फैसला नहीं सुनाया और उम्मीद है कि अगले सीजन में वो खेलते हुए नजर आएंगे।