चेन्नई सुपर किंग्स के फोटोशूट के दौरान मस्ती के मूड में नजर आये एमएस धोनी, फ्रेंचाइजी ने शेयर की मजेदार तस्वीरें 

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने करवाया फोटोशूट
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने करवाया फोटोशूट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कमान एक बार फिर से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की हाथों में होगी। धोनी पहले से ही आगामी सीजन की तैयारियों के लिए स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं। इस बीच 21 फरवरी को टीम के खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ, जिसमें धोनी मस्ती के मूड में नजर आये। शूट के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की हैं।

Ad

चेन्नई द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एमएस धोनी टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के पीछे खड़े होकर सीटी बजाते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में 41 वर्षीय दाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के पूर्व खिलाड़ी और नए गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो के साथ नजर आ रहा है, जिसमें ब्रावो सीटी बजाने की एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

आप भी देखें ये तस्वीरें:

Ad

गौरतबल है कि, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही है। धोनी की अगुवाई में सीएसके चार बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है। आगामी सीजन में फैंस और टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, 16वें सीजन में चेन्नई अपना पहला मैच गत विजेता चैंपियन गुजरात जायंट्स के खिलाफ 31 मार्च को उनके घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी।

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा बने हुए हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 234 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 39.20 की औसत से कुल 4978 रन बनाये हैं। ये रन धोनी ने 135.20 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और नाबाद 84 रन धोनी का सर्वाधिक स्कोर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications