MS Dhoni Should Retire Mid-Season: आईपीएल 2025 का कारवां आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस सीजन का अभी पहला हफ्ता बीता है और अब दूसरे हफ्ते का रोमांच शुरू हो गया है। इस सीजन के छोटे से सफर में अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े फिनिशर और पूर्व लीजेंड कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में ना जाने कितनी ही जीत की इबारत लिखी हैं, लेकिन अब वो थके हुए नजर आ रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी से पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं तो साथ ही उनमें वो बात नजर नहीं आ रही जिसके लिए उन्हें जाना जाता रहा है। धोनी ने इस सीजन पिछले 2 मैचों में अपने आपको बैटिंग के लिए काफी नीचे प्रमोट किया। जिससे अब उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों एमएस धोनी को IPL 2025 के बीच सीजन हो जाना चाहिए रिटायर।
3. टीम के फ्यूचर को देनी होगी प्राथमिकता
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया है। लेकिन वो उस भूमिका का अदा नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। 43 साल के हो चुके धोनी का करियर अब पूरी तरह से ढलान पर चला गया है। अब उन्हें कहीं ना कहीं रिटारमेंट का फैसला लेकर टीम के फ्यूचर माने जा रहे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी से लेकर टीम के युवा खिलाड़ी आन्द्रे सिद्धार्थ हैं। अगर धोनी रिटायर होते हैं तो इनके लिए रास्ते खुल जाएंगे।
2. टीम का संतुलन हो रहा है खराब
महेंद्र सिंह धोनी को टीम में रखना चेन्नई सुपर किंग्स की जरूरत है या मजबूरी इस बारे में काफी कंफ्यूजन है। इनकी टीम में डेवॉन कॉनवे जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर बैठा है। तो वहीं धोनी बतौर विकेटकीपर खेलकर 8वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। जिससे टीम का संतुलन खराब हो रहा है। ऐसे में धोनी रिटायर होते हैं तो टीम की बल्लेबाजी कॉम्बिनेशन में गड़बड़ी नजर नहीं आएगी और बैटिंग यूनिट मजबूत नजर आने लगेगी।
1. बल्लेबाजी से नहीं दे पा रहे हैं पूरा योगदान
अपनी बल्लेबाजी से एमएस धोनी ने आईपीएल में बहुत ही जबरदस्त योगदान दिया है। वो इस टीम के लिए 2008 से ही खेल रहे हैं और उनका रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। लेकिन अब वो पुराने वाले धोनी नहीं दिख रहे हैं। धोनी बल्लेबाजी करने बहुत नीचे आते हैं और वो टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें रिटायरमेंट का फैसला कर देना चाहिए।