MS Dhoni T10 Cricket Participation Statement : वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का रूतबा किसी से छुपा नहीं है। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े आइकन अगर किसी टूर्नामेंट में खेल जाएं तो उस टूर्नामेंट की शान में चार चांद लग जाए। अभी तो एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद आईपीएल की शोभा बढ़ा रहे हैं, लेकिन क्या धोनी अब ग्लोबल टी10 लीग में भी हिस्सा लेने वाले हैं?
क्या धोनी खेलेंगे टी10 लीग?
एक तरफ से एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब इस महान कप्तान के टी10 लीग में खेलने को लेकर चर्चा होने लगी है। इस चर्चा को जन्म खुद टी10 ग्लोबल लीग के संस्थापक और अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने दिया है। जिन्होंने टीम इंडिया के इस पूर्व लीजेंड कप्तान के टी10 लीग में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाजी उल मुल्क को उम्मीद है कि भारत का ये दिग्गज टी10 लीग में खेल सकता है।
टी10 ग्लोबल के संस्थापक को है धोनी के खेलने की उम्मीद
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बढ़ती उम्र, उनकी फिटनेस और साथ ही घुटने की चोट ने आईपीएल से रिटायरमेंट की अफवाहों पर जोर दिया है। इसी बीच शाजी उल मुल्क ने एएनआई के साथ बात करते हुए कहा कि,
"बिल्कुल, मुझे लगता है कि टॉप लेवल के इंटरनेशनल क्रिकेटरों के अलावा, मौजूदा भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के बाहर खेलने की अनुमति नहीं है। हाल ही में संन्यास लेने वाले खिलाड़ी, भारत के लगभग सभी बड़े नाम, टी10 खेलने आए हैं। इसलिए हां, हम उम्मीद कर सकते हैं कि एमएस धोनी जब मन बना लेंगे तो टी10 खेलेंगे।"
अब ऐसे में आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद क्या धोनी इस लीग का रूख करेंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन इस लीग में भारत के कुछ बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं। इतना ही नहीं अबू धाबी टी10 ग्लोबल लीग में 179 इंटरनेशनल क्रिकेटर अपना जलवा दिखा रहे हैं। ऐसे में अब टी10 ग्लोबल लीग के संस्थापक की उम्मीदों को कितना बल मिलता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।