भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी आईपीएल संस्करण में सीएसके की वापसी शानदार साबित होगी। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई को अपना दूसरा घर भी बताया है। सीएसके का हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे महेंद्र सिंह धोनी ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलना मेरे लिए हमेशा से ही गर्व की बात रही है। खासकर चेन्नई में खेलना। वहां के लोग काफी अच्छे हैं। वे हमेशा अपनी टीम का समर्थन करते हैं। मैं समझता हूं कि चेन्नई मेरा दूसरा घर है। मेरे हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स मेरे लिए बहुत ख़ास है और हमने हमेशा ही इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "सीएसके की वापसी के बाद मैं काफी खुश हूं। मैं इस टीम के सभी साथी खिलाड़ियों और फैंस को मुबारकबाद देना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी शानदार साबित होगी और अगले वर्ष सीएसके खेलती नज़र आएगी।" उन्होंने कहा, "सीएसके दो सालों तक आईपीएल से दूर रही, लेकिन हमें उम्मीद है कि फैंस हमारा पहले की तरह समर्थन करेंगे। ये हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।" गौरतलब है कि आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स भी वापसी करेगी। दो पुराणी टीमों के वापस आने से दर्शकों में भी उत्साह और जोश अधिक देखने को मिलेगा तथा इसके अलावा कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सीएसके और रॉयल्स के आने से लायंस और पुणे सुपरजायंट के आगे के सफर पर विराम लग जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस पुरानी या अन्य टीमों में लौटेंगे। एमएस धोनी के फैंस के लिए यह खबर बेहद खुश करने वाली होगी, जब एमएस धोनी फिर से मैदान में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे।