एमएस धोनी की बायोपिक ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने ओपनिंग वीकेंड पर 66 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं। धोनी की फिल्म ने बायोपिक के मामले में ओपनिंग वीकेंड पर सर्वाधिक कमाई करने के रिकॉर्ड का दावा किया है। इसके साथ ही 2016 में ओपनिंग वीकेंड में सर्वाधिक कमाई करने के मामले में यह फिल्म दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। सलमान खान स्टारर सुल्तान 2016 की एकमात्र फिल्म है, जिसने ओपनिंग वीकेंड पर सर्वाधिक कमाई की है। सुल्तान ने ओपनिंग वीकेंड पर 180.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। धोनी की बायोपिक इसके आधे से भी कम की कमाई कर सकी, लेकिन इस वर्ष की ओपनिंग वीकेंड में सर्वाधिक कमाई करने के मामले में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। धोनी की बायोपिक ने पहले दिन 21.30 करोड़ कमाए और 2016 में पहले दिन की कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, क्योंकि सुल्तान ने पहले दिन 36.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन धोनी की बायोपिक के कमाई के स्तर में जरा सी गिरावट दर्ज हुई और उसे 20.60 करोड़ रुपए मिले। तीसरे दिन यानी रविवार को धोनी की बायोपिक ने 24.10 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह उसकी कुल कीमत 66 करोड़ रुपए हो गई है। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 2016 की पांचवी बॉलीवुड मूवी बन गई है, जिसने रिलीज़ होने के बाद ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। सुल्तान, हाउसफुल 3, फैन और रुस्तम अन्य चार फ़िल्में हैं जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया था। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने धोनी की बायोपिक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्विटर पर साझा की।

अब यह देखने लायक रहेगा कि धोनी की बायोपिक कितनी कमाई करती है, लेकिन यह जरुर लगने लगा है कि यह 2016 में बॉलीवुड फिल्मों में सर्वाधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म जरुर बनेगी। सुल्तान ने 300 करोड़ रुपए कमाए थे, जो धोनी की बायोपिक के लिए बहुत दूर की मंजिल लग रही है। मगर सलमान खान की फिल्म की तरह धोनी की बायोपिक के भी ओपनिंग वीकेंड पर बेहतर कमाई करने के करीब है। सुल्तान ने ओपनिंग वीकेंड में 180 करोड़ के आंकड़े को छुआ था जबकि अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट ने 129 करोड़ रुपए कमाए थे। एयरलिफ्ट फिल्म इस तरह 2016 में सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी। मगर अब धोनी की बायोपिक के उन्हें पीछे छोड़ने की पूरी गुंजाइश है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित बायोपिक में दर्शकों को एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो झारखंड जैसी छोटी जगह से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक बनता है। धोनी की क्रिकेट की जिंदगी के बारे में अधिकांश लोग जानते होंगे, लेकिन इस फिल्म में उनकी निजी जिंदगी के पहलुओं को दिखाया गया है जो मूवी के रिलीज़ होने से पहले कम ही लोगों को पता थे। धोनी के बचपन और परिवार के अलावा फिल्म में उनके पहले प्यार के बारे में भी बताया गया है। क्लाइमेक्स में भारतीय कप्तान को 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए जाते हुए दिखाया गया है। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को उत्तर प्रदेश और माही के गृहनगर झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म के और अधिक हिट होने के लिए अच्छा संकेत है।