एमएस धोनी सिंगापुर में भी खोलेंगे क्रिकेट अकादमी

धोनी की दूसरी अकादमी सिंगापुर के सेंट पैट्रिक स्कूल में स्थित होगी। यहां युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियों से अवगत कराया जाएगा और नए तौर तरीके सिखाए जाएंगे। फॉक्स स्पोर्ट्स एशिया के मुताबिक धोनी कहते हैं, ‘किसी भी बच्चे के विकास के लिए खेल बेहद जरूरी है ,खेल के माध्यम से आप ना केवल फिट रह सकते हैं बल्कि आप नेतृत्व क्षमता अपने अंदर विकसित सकते हैं और जिंदगी के कई महत्वपूर्ण सबकों के बारे में भी जान सकेंगे। हर बच्चे को बाहर जाकर खेलना चाहिए। एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी का उद्देश्य ना केवल बच्चों को क्रिकेट की बारिकियों के बारे में बताना है बल्कि हमारा मकसद है कि हम बच्चे को चैम्पियन बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन करें।’

क्रिकेट के दिग्गज नाम चेतन सूर्यवंशी, चमिंडा रुवान और दिविया जीके जैसे खिलाड़ी धोनी की अकादमी में बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। सूत्रों के मुताबिक धोनी पैसिफिक स्पोर्ट्स क्लब और आरका स्पोर्ट्स क्लब के साथ मिलकर एशिया में इस तरह की अन्य 12 क्रिकेट अकादमियों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि करीब 200 बच्चों ने सिंगापुर अकादमी के लिए अपना नाम रजिस्टर करा लिया है। धोनी फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारत आएंगे, लेकिन इससे पहले वह इस अकादमी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए 20 जनवरी को सिंगापुर जाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications