अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म के पोस्टर के साथ नजर आये एमएस धोनी, तस्वीरें आईं सामने 

एमएस धोनी ने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर किया रिलीज़ (Image: Instagram)
एमएस धोनी ने अपनी पहली फिल्म का पोस्टर किया रिलीज़ (Image: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट में इतने सालों तक दबदबा रखने के बाद अब सिनेमा जगत पर भी कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं। वर्तमान समय में धोनी आईपीएल (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और साथ में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री करने की तैयारी में हैं। हाल ही में 'थाला' के प्रोडक्शन हाउस में बन रही, पहली तमिल फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Ad

दरअसल, एमएस धोनी की फिल्म कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली तमिल फिल्म लेट्स गेट मैरिड का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर धोनी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो इस फिल्म के पोस्टर को हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, सोमवार को धोनी ने अपने फेसबुक पेज के जरिये इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि लेट्स गेट मैरिड के फर्स्ट लुक पोस्टर का अनावरण करते हुए खुशी हो रही है। एक फील-गुड फैमिली एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाइए जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। पूरी टीम को शुभकामनाएं। इस पोस्टर में फिल्म के प्रमुख सितारे नदिया, इवाना और हरीश कल्याण दिख रहे हैं।

आप भी देखें यह तस्वीरें:

Ad

गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में धोनी प्रोडक्शन ने इस फिल्म के बारे में जानकारी दी थी। इस मौके पर एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी दोनों साथ नजर आए थे। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी। वहीं, फिल्म की कहानी साक्षी ने लिखी है, जिसमें रमेश थमिलमणि ने कुछ बदलाव करने के बाद इस कांसेप्ट पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया था।

धोनी आईपीएल में सीएसके लिए खेलते हैं और चेन्नई के लोगों से उनका एक खास रिश्ता बन चुका है। इसी वजह से उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में सबसे पहले तमिल फिल्म बनाने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications