दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया अपने घर लौट चुकी है और अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। टेस्ट शृंखला में बुरी स्थिति से उभर कर भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 मैचों की शृंखला में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, क्रिकेटर खेल के साथ टेलीविज़न पर विज्ञापन भी करते हैं। महेंद्र सिंह धोनी भी कई विज्ञापनों में दिखते हैं लेकिन हाल ही में किये एक विज्ञापन में धोनी अपने पुराने रूप में हैं।
बदलते समय के साथ धोनी ने अपने लम्बे बाल भी कटवा लिए थे, धोनी के पुराने रूप के बहुत दीवाने मौजूद हैं। विज्ञापन में बताया गया है कि भूख के मारे कैप्टेन कूल भी गुस्से वाले हो सकते हैं। दरअसल हाल ही में स्निकर्स के विज्ञापन में धोनी अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, धोनी के वही लम्बे बाल और धोनी ने बाहुबली फिल्म के पात्र कटप्पा का रूप लिया हुआ है। इस विज्ञापन में धोनी बिहारी में बोल रहे हैं, जिसमें धोनी का एक संवाद है ''आज हम उनके छक्के छुड़ा देंगे और हमका चाही बदला”।