एम एस धोनी के अगले आईपीएल में खेलने को लेकर आया बड़ा बयान

Nitesh
एम एस धोनी (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के अगले आईपीएल (IPL) सीजन में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं।

एम एस धोनी 12 साल से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और इस दौरान टीम को तीन बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है। अब उनका करियर ढलान पर है और ऐसे में काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका आखिरी आईपीएल मुकाबला कौन सा होगा।

एम एस धोनी अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं - सोर्स

हालांकि जो खबरें मिल रही हैं उसके मुताबिक एम एस धोनी अभी एक और आईपीएल खेल सकते हैं। यानि वो अगले सीजन के आईपीएल में भी हिस्सा लेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि धोनी अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता है कि ये एम एस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है। मेरे हिसाब से वो चेपॉक में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।"

कुछ दिनों पहले एम एस धोनी ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि वो अगला आईपीएल खेल सकते हैं। एक फैन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था "फेयरवेल की बात करें तो आप मुझे सीएसके की तरफ से खेलते हुए देखने के लिए आ सकते हैं। वो मेरा फेयरवेल मैच हो सकता है। आपको मुझे विदाई देने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि हम चेन्नई आएंगे और अपना आखिरी लीग मुकाबला मैं वहीं पर खेलूंगा और अपने सभी फैंस से मुलाकात भी कर सकूंगा।"

वहीं गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले जब धोनी से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "आप मुझे अगले साल पीली जर्सी में जरूर देखेंगे लेकिन मैं खेलूंगा या नहीं ये नहीं पता है। कई सारी चीजों के बारे में अभी पता नहीं है। दो नई टीमें आ रही हैं और हमें नहीं पता है कि रिटेंशन पॉलिसी क्या है।"

Quick Links

Edited by Nitesh