MS Dhoni Next Season Update : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं यह सवाल सबके मन में बना हुआ है। धोनी ने पिछले साल ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया था। अब खबर आ रही है कि एम एस धोनी आईपीएल का अगला सीजन तभी खेलेंगे, जब एक खास नियम ऑक्शन से पहले लागू हो जाएगा।
स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आईपीएल में पांच से छह खिलाड़ी रिटेन किए जाने के नियम को लागू किया जाता है, तभी धोनी अगला सीजन खेलेंगे। खबरों के मुताबिक चार रिटेंशन होने पर सीएसके की टीम ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को रिटेन कर सकती है। हालांकि अगर इससे ज्यादा रिटेंशन की अनुमति मिली तो फिर धोनी पांचवें या छठे रिटेंशन के तौर पर टीम में आ सकते हैं।
आईपीएल रिटेंशन को लेकर 31 जुलाई को होगी मीटिंग
आईपीएल रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के बीच बात चल रही है। कई सारी टीमें चाहती हैं कि आईपीएल में रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स की संख्या ज्यादा हो। उन्हें कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिले। जबकि कुछ टीमें चाहती हैं कि राइट टू मैच कार्ड की संख्या में बढ़ोत्तरी हो। कुछ टीमें 7-8 आरटीएम का यूज करना चाहती हैं। इसको लेकर 31 जुलाई को एक मीटिंग होगी और उसके बाद सब कुछ क्लियर हो पाएगा कि क्या फैसला लिया जाता है।
एम एस धोनी के संन्यास को लेकर हर सीजन होती है चर्चा
एम एस धोनी की अगर बात करें तो पहले आईपीएल सीजन से ही वह इसमें खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया था। हालांकि अब धोनी की उम्र 40 साल से ज्यादा की हो चुकी है और इसी वजह से जब-जब आईपीएल का सीजन आता है, उनके रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाए जाते हैं। पिछले कुछ सीजन से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर काफी बात हुई है कि वो अपना आखिरी आईपीएल सीजन कब खेलेंगे। पिछले सीजन के दौरान उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और काफी जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।