चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल (IPL) से संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। एम एस धोनी का ये आखिरी सीजन है या नहीं इसको लेकर काफी तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इसको लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका अनुमान ये है कि एम एस धोनी अभी अगले साल भी आईपीएल में खेलेंगे।
आईपीएल 2023 का आगाज जबसे हुआ है, तबसे केवल एक ही चर्चा हो रही है कि एम एस धोनी इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे या नहीं। उनसे इस बारे में सवाल भी पूछा गया तो धोनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
एम एस धोनी अभी एक साल और खेलेंगे - काशी विश्वनाथ
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ के मुताबिक एम एस धोनी अभी अगले साल भी खेलेंगे। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,
मेरा अनुमान है कि वो अगले साल भी खेलेंगे। उन्होंने अभी तक हमें इस बारे में नहीं बताया है लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला और टीम का नेतृत्व किया, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि वो अगले साल भी खेलेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले सीएसके के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी कहा था कि धोनी ने उनसे कहा है कि वो एक और सीजन आईपीएल में खेलेंगे। रैना के मुताबिक धोनी ने कहा "मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा।"
रैना के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि धोनी अब अगले साल भी खेलने वाले हैं। वहीं धोनी ने खुद कहा था कि उन्होंने अभी तक संन्यास का फैसला नहीं किया है। हालांकि एम एस धोनी कब क्या फैसला लें ये किसी को नहीं मालूम है। उन्होंने अभी तक इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।