ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अगले मैचों में हो सकता है टीम में बदलाव: धोनी

आईपीएल-9 के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होना पड़ा। जिसके लिए धोनी को छोड़ सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया। अच्छी बात ये हुई के सीनियर खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी में दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं, जैसे युज़्वेंद्र चहल, फ़ैज़ फज़ल, लोकेश राहुल, करुण नायर और जयंत यादव। हालांकि पहले दो मैचों में फ़ैज़ फज़ल और जयंत यादव को मौके नहीं मिले हैं। पर नायर, चहल और राहुल को जो मौके मिले उनका उन तीनों ने ही फायदा उठाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और तो और राहुल ने तो पहले मैच में शतक लगाकर अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। अब बारी है फज़ल और जयंत यादव की, क्या उन्हे मौके मिलेंगे? ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले दोनों मैचों में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने पर भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है। जिसने ये भी साबित कर दिया है कि इन युवा खिलाड़ियों में कुछ तो दम है। हालांकि दूसरे मैच के बाद धोनी ने कम बन रहे रनों पर धोनी उदास ज़रूर दिखे और कहा कि बल्लेबाजों को ज़्यादा मौके नहीं मिल प रहे हैं। दोनों ही मैचों में कम बन रहे रनों की वजह से भारत की तरफ से सिर्फ तीन ही बल्लेबाज़ राहुल, नायर और रायडू ही बल्लेबाज़ी में अपने जौहर दिखा पाये। इसपर कप्तान धोनी ने कहा “अभी तक सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों को मौका मिल पाया है इस लिए अगले मैचों में बल्लेबाज़ी स्तर पर कुछ बदलाव हो सकता है”। इन सब के बीच बल्लेबाज़ी क्रम में तीसरे नंबर पर अंबाती रायडू को भेजे जाने पर भारतीय पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरउद्दीन ने इस फैसले की निंदा की है। अज़हर के मुताबिक रायडू की जगह मनीष पाण्डे को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजना चाहिए। अज़हर का कहना है कि “अगर मैं कप्तान होता तो रायडू की जगह मनीष पाण्डे को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजता क्योंकि पाण्डे भारतीय टीम का भविष्य हैं और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मौके मिलने चाहिए बल्लेबाज़ी के”। अज़हर ने ये भी कहा कि भारत की आने वाली सीरीज़ के लिए पाण्डे बेहतर विकल्प हैं इसलिए उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा बल्लेबाज़ी के मौके मिलने चाहिए। पाण्डे की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ भारत की आगे आने वाली सीरीज़ में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।