भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनका करियर बदलने में योगदान की बात कही है। उनके अनुसार वन-डे क्रिकेट में धोनी ने उनसे ओपनिंग करने को कहा और इस फैसले से उनका करियर बदल गया। इसके अलावा उन्होंने यहाँ भी कहा कि परिस्थितियों के अनुरूप खेल को सुधारने और समझने में भी कप्तान का भरपुर सहयोग रहा। बकौल रोहित "मुझसे पारी की शुरुआत कराने के धोनी द्वारा लिये गए निर्णय ने मेरा करियर बदला, ऐसा मेरा मानना है। मैं उसके बाद बेहतर बल्लेबाज बना। इसके अलावा मुझे मेरे खेल को समझने में उनका सहयोग रहा। वे मेरे पास आए और कहा कि मैं तुमसे ओपनिंग कराना चाहता हूं, क्योंकि मुझे विश्वास है कि तुम अच्छा करोगे। तुम कट और पुल खेलने की क्षमता रखते हो और ओपनर की योग्यता रखते हो।" महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय टीम से इस्तीफे के बाद रोहित ने ट्वीट भी किया था, इसमें उन्होंने कहा कि धोनी ने कई खिलाड़ियों को प्रभावित किया है, मैं भी उनमें से एक हूं। इस ट्वीट में रोहित ने धोनी द्वारा उनसे ओपनिंग कराने का वाकया भी साझा किया। A true leader @msdhoni he influenced so many cricketing careers including mine when he asked me to open in the ICC Champions Trophy — Rohit Sharma (@ImRo45) 4 January 2017 वन-डे क्रिकेट में कई मौके मिलने के बाद भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन लचर रहा था, इसके बाद कई लोगों ने उन्हें वापस बाहर करने की बातें तक कही थी। 2012 में रोहित ने 14 मैचों में मात्र 168 रन बनाए, वहीँ 2013 में रोहित को ओपनिंग करने के लिए कहा गया और इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में उन्होंने शानदार 83 रन की पारी खेलकर माही के फैसले को सही साबित कर दिया, तब से इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा एक के बाद एक पारी खेलते हुए टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली। रोहित शर्मा का बतौर ओपनर बल्लेबाज औसत 54 का है। उनके द्वारा खेले गए 67 मैचों में 3153 रन उनके नाम दर्ज हैं, जिसमें 8 शतक शामिल है। रोहित ने अब तक वन-डे क्रिकेट में 2 दोहरे शतक लगाए हैं और दोनों ही ओपनर के तौर पर खेलते हुए आए हैं।