Dhaka T20 में Mohammedan Sporting Club (MSC) का सामना Brothers Union (BU) के खिलाफ है। यह मैच BKSP-4, संवर में खेला जाएगा।
Brothers Union ने अपने पिछले मुकाबले में Shinepukur Cricket Club को 1 रन से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Mohammedan Sporting Club ने अपने पिछले मैच में Old DOHS Sports Club को 9 रनों (D/L Method) से हराया था।
Mohammedan Sporting Club और Brothers Union ने अपना पिछला मैच जीता है और अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। पिछला मैच जीतकर Mohammedan Sporting Club पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पर स्थित है वही, दूसरी तरफ़ Brothers Union सातवें स्थान पर स्थित है।
MSC vs BU के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Mohammedan Sporting Club (MSC)
अविषेक मित्रा, परवेज हुसैन एमोन, शम्सुर रहमान, शाकिब अल हसन, नदीफ चौधरी, इरफान सुक्कुर, शुवुगाता होम, अबू हैदर, यासीन अराफात, अबू जायद, आसिफ हसन
Brothers Union (BU)
मिज़ानुर रहमान, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद जशिमुद्दीन, मयशुकर रहमान, जाहिदूज़्ज़मान, रहतुल फिरदौस, अलाउद्दीन बाबू, मोहम्मद शहज़ादा, सुजोन हवलदार, सक़्लैन सजिब, नयीम इस्लाम जूनियर
मैच डिटेल
मैच - Mohammedan Sporting Club vs Brothers Union
तारीख - 14 जून 2021, 1:00 PM IST
स्थान - BKSP-3, संवर
पिच रिपोर्ट
संवर की पिच बल्लेबाजी लिए काफी अच्छी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है। गेंदबाजों को इस पिच से मदद नहीं मिलेगी।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (MSC vs BU)
Fantasy Suggestion #1: इरफान सुक्कुर, परवेज हुसैन एमोन, मिज़ानुर रहमान, मयशुकर रहमान, शाकिब अल हसन, शुवुगाता होम, रहतुल फिरदौस, अलाउद्दीन बाबू, अबू हैदर, अबू जायद, सुजोन हवलदार
कप्तान: शाकिब अल हसन, उप-कप्तान: अलाउद्दीन बाबू
Fantasy Suggestion #2: जाहिदूज़्ज़मान, परवेज हुसैन एमोन, मिज़ानुर रहमान, जुनैद सिद्दीकी, शाकिब अल हसन, शुवुगाता होम, रहतुल फिरदौस, अलाउद्दीन बाबू, अबू हैदर, अबू जायद, सक़्लैन सजिब
कप्तान: मिज़ानुर रहमान, उप-कप्तान: शुवुगाता होम
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें