Dhaka T20 में Mohammedan Sporting Club (MSC) का सामना Gazi Group Cricketers (GGC) के खिलाफ है। यह मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला जाएगा।
Mohammedan Sporting Club ने अपने पिछले मुकाबले में Khelaghar Samaj Kallyan Samity को 1 विकेट (Super Over) से हराया था। वहीं, दूसरी तरफ़ Shinepukur Cricket Club ने अपने पिछले मैच में Gazi Group Cricketers को 8 रन से हराया था।
Gazi Group Cricketers अपना पिछला मैच हारने के बावजूद अगले खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। वहीं, Mohammedan Sporting Club ने अपना पिछला मैच जीता है और अगले मैच में अपने जीत का सिलसिला जारी रखने का प्रयास करेंगे।
पिछला मैच जीतकर Mohammedan Sporting Club पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पर स्थित है, वहीं दूसरी तरफ़ Gazi Group Cricketers अपना पिछला मैच हारकर पाँचवे स्थान पर स्थित है।
MSC vs GGC के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Mohammedan Sporting Club (MSC)
अविषेक मित्रा, परवेज हुसैन एमोन, शम्सुर रहमान, शाकिब अल हसन, नदीफ चौधरी, इरफान सुक्कुर, शुवुगाता होम, अबू हैदर, यासीन अराफात, अबू जायद, आसिफ हसन
Gazi Group Cricketers (GGC)
महमुदुल्लाह, अकबर अली, अरिफुल हक, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुकीदुल इस्लाम, नाहिद हसन, नासूम अहमद, संजीत साहा, सौम्य सरकार, जाकिर हसन
मैच डिटेल
मैच - Mohammedan Sporting Club vs Gazi Group Cricketers
तारीख - 17 जून 2021, 5:30 PM IST
स्थान - शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर
पिच रिपोर्ट
मीरपुर की पिच से तेज गेंदबाजों को काफ़ी सफलता मिली है और आने वाले मुक़ाबले में उनका दबदबा बना रहेगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रह सकता है।
Dhaka T20 Dream11 Fantasy Suggestions (MSC vs GGC)
Fantasy Suggestion #1: इरफान सुक्कुर, परवेज हुसैन एमोन, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, शम्सुर रहमान, मुकीदुल इस्लाम, नासूम अहमद, अबू हैदर
कप्तान: सौम्य सरकार, उप-कप्तान: परवेज हुसैन एमोन
Fantasy Suggestion #2: अकबर अली, परवेज हुसैन एमोन, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, नदीफ चौधरी, अबू जायद, नासूम अहमद, अबू हैदर
कप्तान: मेहदी हसन, उप-कप्तान: शाकिब अल हसन