बीसीसीआई ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम तीन वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें केदार जाधव का चयन नहीं होने के बाद काफी हैरानी हुई थी, यहां तक कि खुद जाधव ने भी निराशा जाहिर की। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जाधव को नहीं चुनने का कारण बताया है।
एमएसके प्रसाद ने पीटीआई से कहा, "केदार जाधव की फिटनेस के इतिहास को देखते हुए हमने उनका चयन नहीं किया। पहले भी वो फिट हुए थे और जल्दी ही अनफिट हो गए। हम सोच रहे थे कि अगर इंडिया ए जीत जाती है, तो जाधव को एक मैच और मिल जाएगा और हमें उनकी फिटनेस का पूरी तरह से अंदाजा भी लग जाएगा। हो सकता है कि हम केदार जाधव को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर चौथे वनडे से पहले टीम में शामिल कर लें। खिलाड़ियों को समझना होगा कि चयन का एक प्रोसेस होता है, जिसे हमें फॉलो करना होता है।"
एशिया कप के फाइनल में चोटिल होने वाले केदार जाधव ने हाल ही में चल रहे देवधर ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए मुकाबला खेला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 41 रन भी बनाए। हालांकि जाधव को अब भारतीय टीम में वापसी के लिए चयनकर्ता को पूरी तरह से अपने आप को फिट साबित करना होगा। इसके लिए उनके सामने चुनौती होगी कि वो 1 नवंबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें और एक बार फिर टीम में वापसी करें।
आपको बता दें कि जाधव सिर्फ निचले क्रम में आकर शानदार बल्लेबाजी नहीं करते, बल्कि वो छठे गेंदबाज के तौर पर भी काफी उपयोगी साबित होते हैं। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में वो भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्णा खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि जाधव की टीम में वापसी कब होती है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें