भारतीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद ने बताया है कि आखिर क्यों पार्थिव पटेल को ऋषभ पंत से पहले चुना गया था। इसके साथ ही उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में चुने जाने का भी कारण बताया है। हालाँकि, पार्थिव पटेल ने शानदार वापसी करते हुए टीम प्रंधक को चौंका दिया था। उन्होंने मोहाली में तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 67* रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने जमकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। श्रीकांत प्रसाद ने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया "लगभग एक साल बीत चुका है, मैंने उनको बताया था कि आप इस वक़्त किस जगह में खड़े हैं, और आपको टीम में वापसी करने के लिए क्या करना होगा, आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी, वे उस बात को लेकर काफी उत्साहित हो गए थे, उन्होंने बेहतरीन तरीके से मेहनत की है, और यह एक विकेटकीपर के लिए काफी मुश्किल होता है, क्योंकि विकेटकीपर के लिए टीम में एक ही स्लॉट होता है, जिसको पाना काफी कठिन होता है" "जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की थी, उनके शॉट्स को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि वह नेट्स पर अभ्यास कर रहे हों, उन्होंने टीम में आठ सालों के बाद वापसी करते हुए क्रिकेट का बेहतरीन नमूना पेश किया है, वह एक शानदार कीपर हैं, और मैं मानता हूँ कि उनको आईपीएल से भी काफी मदद मिली है": श्रीकांत प्रसाद इसके बाद उन्होंने कहा " मैंने ऋषभ पंत से काफी देर तक बात की थी, हमने काफी चीज़ों पर विचार विमर्श किया था, मैंने ऋषभ को उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में भी समझाया था , साथ में मैंने उनको समझाया था कि आपको क्या करना चाहिए और आप कैसे बेहतर वापसी कर सकते हैं" उन्होंने हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा "हार्दिक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनमे काफी हौंसला है और हम इसको भली भांति जानते हैं, टीम में एक स्लॉट भी खाली था जिसको हार्दिक ने पा लिया है, हार्दिक इस के हक़दार हैं और इसके लिए उन्होंने अपने आप को साबित भी कर दिया है"