ECS T10 Kiel (Germany) के पांचवें और छठे मैच में MTV Stallions (MTV) का सामना SG Hameln (SGH) के खिलाफ किएल क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
ECS T10 Kiel के पहले दिन MTV Stallions ने दो मैच खेले और लगातार दोनों मैच में जीत हासिल की। दूसरी तरफ SG Hameln की टीम अपना पहला मैच खेलेगी और जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
ECS T10 Kiel (MTV vs SGH) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
MTV Stallions
सूरज लाल मोतीलाल, सचिन मैंडी, बृजेश प्रजापति, दीपक टंडन, बासित ओरया, ससंका सनका, गौरव सिंह राठौर, सूरज सिंह, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह, असग़र अमरखिल
SG Hameln
अकीला राजपक्षे, तुसिता रत्नायके, रहमान सफी, रोमल बरक़ज़ई, अत्ता रहमान, चमिला बंडारा, इंडिका गुनसेकरा, मुनीब मोहम्मद, नसीम आकिब, मुदस्सर इक़बाल, अंकित तोमर
मैच डिटेल
मैच - MTV Stallions vs SG Hameln, मैच 5 & 6
तारीख - 1 जून 2021, 12:30 & 2:30 PM IST
स्थान - किएल क्रिकेट ग्राउंड, किएल
पिच रिपोर्ट
किएल क्रिकेट ग्राउंड में पहले दिन के मैचों के परिणाम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 90 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
ECS T10 Kiel Dream11 Fantasy Suggestions (MTV vs SGH)
Fantasy Suggestion#1: सचिन मैंडी, बृजेश प्रजापति, सूरज लाल मोतीलाल, बासित ओरया, रहमान सफी, गौरव सिंह राठौर, रोमल बरक़ज़ई, अत्ता रहमान, मुदस्सर इक़बाल, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह
कप्तान: बासित ओरया, उप-कप्तान: गौरव सिंह राठौर
Fantasy Suggestion#2: सचिन मैंडी, अकीला राजपक्षे, सूरज लाल मोतीलाल, बासित ओरया, रहमान सफी, गौरव सिंह राठौर, रोमल बरक़ज़ई, अत्ता रहमान, मुदस्सर इक़बाल, उज्वल गाडीराजू, प्रकाश सिंह
कप्तान: रोमल बरक़ज़ई, उप-कप्तान: सचिन मैंडी
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें