आईपीएल में हर वर्ष नई नई प्रतिभाएं उभर कर आती हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा इस बार जलवा बिखेरेगी। ये खिलाड़ी हैं अफगानिस्तान के 17 साल पूरे करने जा रहे स्पिनर मुजीब जदरान। इस 'रहस्यमयी' गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है। अब आईपीएल में अफगानिस्तान के चार खिलाड़ी हो गए हैं। मोहम्मद नबी (1 करोड़ रु. सनराइजर्स हैदराबाद), राशिद खान ( 9 करोड़ रु. सनराइजर्स हैदराबाद) के बाद मुजीब जदरान और जहीर खान का नाम जुड़ गया है। चाइनामैन गेंदबाज जहीर खान को भी इस बार मौका मिला है , जहीर को राजस्थान रॉयल्स ने 60 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है।
मुजीब की जन्मतिथि 28 मार्च 2001 है, जिस हिसाब से उन्होंने अभी 17 साल की उम्र भी पर नहीं की है। इस तरह पुरुषों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 21 सदी के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 5 दिसंबर 2017 को अफगानिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया। मुजीब अब तक अफगानिस्तान की ओर से 3 वनडे में 7 विकेट ले चुके हैं।
अंडर-19 यूथ वनडे इंटरनेशनल में मुजीब के नाम बड़ा रिकॉर्ड है
वह एक पारी में दो बार 6 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। #1 4 अक्टूबर 2017 (सिल्हट) : अफगानिस्तान अंडर-19 की ओर से खेलते हुए बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 7 विकेट चटकाए #2 10 नंवंबर 2017 (कुआलालंपुर): अफगानिस्तान अंडर-19 की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ 6 विकेट चटकाएवर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं
वनडे अंतर्राष्ट्रीय में भी मुजीब ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह एकदिवसीय क्रिकेट की एक पारी में 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। जादरान ने 5 दिसंबर 2017 को अपने पहले ही वनडे (शारजाह) में आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट निकाले थे।प्रीति ने बताई वजह ,कहा इसलिए किया शामिल
मुजीब जदरान की गेंदबाजी में भारी विविधता है। वह मीडियम पेसर की तरह दौड़ते हैं। उनकी ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, गुगली, कैरम बॉल लाजवाब है। तभी तो किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने कहा कि मुजीब जदरान की ‘रहस्यमयी गेंदबाजी’ के कारण टीम ने नीलामी में उनके लिए चार करोड़ रुपये की बोली लगाई। प्रीति ने नीलामी के बाद कहा,‘उन्हें टीम से जोड़ना कोचिंग और स्काउटिंग सदस्यों का संयुक्त प्रयास था।’ उन्होंने कहा ‘उनका नाम हमारी सूची में शामिल था। वह शानदार प्रतिभा हैं, जिसकी गेंदबाजी में कुछ रहस्यमयी पहलू है, इसलिए हमने उनके लिए बोली लगाई।’
Edited by Staff Editor