टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन दो युवा तेज गेंदबाजों को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया - रिपोर्ट

Nitesh
मुकेश चौधरी ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी
मुकेश चौधरी ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। हालांकि टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण पहले ही बाहर हो चुके थे और अब दीपक चाहर भी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और आईपीएल से सुर्खियों में आने वाले चेतन सकारिया को टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर रखा जाएगा।

दीपक चाहर को भारतीय टीम में एक बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन अब वो भी चोटिल हो गए हैं। इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे और अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ख़बरों के अनुसार दीपक चाहर के पांव का टखना मुड़ गया था। इसी वजह से वह पहले एकदिवसीय मुकाबले से बाहर हो गए थे।

चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी ने आईपीएल में किया था प्रभावित

इसके बाद मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया को नेट गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने आईपीएल में काफी प्रभावित किया था। मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए अपना डेब्यू किया। उनके कुछ मैच उतने अच्छे नहीं रहे थे लेकिन कई मैचों में उनकी गेंदबाजी काफी जबरदस्त रही थी। एम एस धोनी की कप्तानी में उनकी बॉलिंग में काफी सुधार आया।

चेतन सकारिया की बात करें तो उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था और काफी विकेट लिए थे। हालांकि पिछले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने। वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। सकारिया और मुकेश दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इसी वजह से इनकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है जिसमें दिग्गज लेफ्ट ऑर्म पेसर शाहीन अफरीदी मौजूद हैं। उनके खिलाफ तैयारी के लिए ये दोनों गेंदबाज काफी काम आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now