भारतीय टेस्ट टीम में चयन होने पर मुकेश कुमार हुए भावुक, सौरव गांगुली का जिक्र करते हुए कही ये बड़ी बात

Nitesh
मुकेश कुमार ने टेस्ट टीम में चयन को लेकर दी प्रतिक्रिया
मुकेश कुमार ने टेस्ट टीम में चयन को लेकर दी प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब भारत की टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हुआ तो उसमें कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई और इसमें एक खिलाड़ी हैं बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार। टीम इंडिया में उन्हें पहली बार जगह मिली है और इससे मुकेश कुमार काफी भावुक हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो रहा है और इसके लिए उन्होंने सौरव गांगुली समेत कई लोगों का आभार प्रकट किया।

मुकेश कुमार की अगर बात करें तो साल 2019 में उनके पिता की मौत हो गई थी। हालांकि इसके बावजूद वो अपने सपने को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करते रहे। अब उनका चयन भारत की टेस्ट टीम के अलावा वनडे टीम में भी हो गया है। मुकेश कुमार मूलत: बिहार के रहने वाले हैं लेकिन अपने पिता के टैक्सी के बिजनेस में मदद करने के लिए वो 2012 में बिहार से बंगाल आ गए थे। बंगाल के तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने जब उनके टैलेंट को देखा तो उनके अपने पास ले लिया और यहीं से उनकी किस्मत पलट गई।

मैं हमेशा भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहता था - मुकेश कुमार

पीटीआई से बातचीत के दौरान मुकेश कुमार ने कहा "मेरा सपना अब मेरे सामने है। मैं हमेशा यहां पर होना चाहता था और भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। अब मैं टीम में आ गया हूं। मुझे पूरा यकीन है कि मुझे आगे बढ़ता डैड काफी खुश हो रहे होंगे। मम्पी-पापा का सपोर्ट हमेशा रहेगा और मेरे दोस्तों ने भी मेरे ऊपर काफी विश्वास जताया है। सौरव गांगुली सर, ज्वॉयदीप मुखर्जी सर और मेरे गुरु रानादेब सर ने हमेशा रेड बॉल क्रिकेट में मेरे ऊपर विश्वास जताया। बिना इनके सपोर्ट के मुझे नहीं लगता है कि मैं सरवाइव कर पाता। कहां से स्टार्ट किया था और कहां पहुंचा। मुझे काफी जबरदस्त लग रहा है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now