PSL 2021 के 30वें मैच में Multan Sultans (MUL) का सामना अबू धाबी में Islamabad United (ISL) के खिलाफ है।
Islamabad United ने अभी तक 9 मैचों में 7 जीत दर्ज की है और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर हैं, वहीं Multan Sultans ने अभी तक 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और टॉप चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है । टूर्नामेंट के पहले 14 मैच पाकिस्तान में खेले गए थे, लेकिन कोरोना की वजह से आगे के मैचों को स्थगित कर दिया गया था।
PSL 2021 (MUL vs ISL) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Multan Sultans
मोहम्मद रिज़वान, राईली रूसो, शान मसूद, जॉनसन चार्ल्स, सोहेब मक़सूद, खुशदिल शाह, शाहनवाज़ धानी, इमरान ताहिर, ब्लेसिंग मुज़राबानी, सोहैल तनवीर, इमरान खान
Islamabad United
उस्मान खवाजा, कॉलिन मुनरो, रोहेल नज़ीर, शादाब खान, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, आकिफ जावेद, ज़फर गोहर, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर
मैच डिटेल
मैच - Multan Sultans vs Islamabad United, मैच 30
तारीख - 19 जून 2021, 11.30 PM IST
स्थान - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी
पिच रिपोर्ट
शेख ज़ायेद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है, हालाँकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। 170 से ऊपर का स्कोर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए सही हो सकता है।
PSL 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (MUL vs ISL)
Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, उस्मान खवाजा, कॉलिन मुनरो, आसिफ अली, जॉनसन चार्ल्स, शान मसूद, सोहेब मक़सूद, इफ्तिखार अहमद, इमरान ताहिर, हसन अली, शाहनवाज़ धानी
कप्तान - मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान - उस्मान खवाजा
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, उस्मान खवाजा, कॉलिन मुनरो, आसिफ अली, सोहेब मक़सूद, इफ्तिखार अहमद, हुसैन तलत, इमरान ताहिर, हसन अली, शाहनवाज़ धानी, इमरान खान
कप्तान - मोहम्मद रिज़वान, उपकप्तान - कॉलिन मुनरो
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें