MUL vs LAH Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के PSL मैच के लिए - 29 जनवरी 2022

PSL 2022 Dream11 Fantasy Prediction
PSL 2022 Dream11 Fantasy Prediction

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स (MUL vs LAH) के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 जनवरी को कराची में खेला जाएगा।

Multan Sultans ने PSL 2022 की जबरदस्त शुरुआत की और अपना पहला मैच जीता। उनकी नजर इसी लय को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी तरफ Lahore Qalandars अपना पहला मैच खेलने वाले हैं और उनकी कोशिश भी जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरुआत करने पर होगी।

MUL vs LAH के बीच PSL 2022 के तीसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Multan Sultans

मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, शोएब मकसूद, राइली रूसो, टिम डेविड, खुशदिल शाह, डेविड विली, इमरान ताहिर, इमरान खान, शहनवाज धानी और इहसानुल्लाह।

Lahore Qalandars

फखर जमान, सोहेल अख्तर, अब्दुल्लाब शफीक, मोहम्मद हफीज, बेन डंक, समित पटेल, डेविड विसे, राशिद खान, अहमद दानियल, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ।

मैच डिटेल

मैच - Multan Sultans vs Lahore Qalandars, तीसरा मुकाबला

तारीख - 29 जनवरी 2022, 2:30 PM IST

स्थान - कराची

पिच रिपोर्ट

कराची में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी पूरी मदद मिलने की संभावना है। यह मैच दोपहर में खेलने वाला है और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 170 से ऊपर का स्कोर यहां पर सुरक्षित माना जा सकता।

MUL vs LAH के बीच PSL 2022 के तीसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिजवान, शोएब मकसूद, फखर जमान, खुशदिल शाह, सोहेल अख्तर, डेविड विसे, डेविड विली, इमरान ताहिर, राशिद खान, शाहीन अफरीदी और शहनवाज धानी।

कप्तान - मोहम्मद रिजवान, उपकप्तान - राशिद खान

Fantasy Suggestion #2: बेन डंक, मोहम्मद रिजवान, शोएब मकसूद, फखर जमान, सोहेल अख्तर, डेविड विली, टिम डेविड, इमरान ताहिर, राशिद खान, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ।

कप्तान - इमरान ताहिर, उपकप्तान - फखर जमान

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now