MUL vs QUE Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के PSL मैच के लिए - 18 फरवरी 2022

PSL 2022 Dream11 Fantasy Prediction
PSL 2022 Dream11 Fantasy Prediction

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का 25वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (MUL vs QUE) के बीच 18 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा।

Ad

Multan Sultans ने अभी तक PSL 2022 में 8 मैच खेले हैं और उन्होंने 7 मैच जीते हैं। एक मैच में उन्हें हार मिली है। दूसरी तरफ Quetta Gladiators ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 3 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 5 मैचों में उन्हें हार मिली है।

MUL vs QUE के बीच PSL 2022 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Multan Sultans

मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, आमेर अजमात, राइली रूसो, टिम डेविड, खुशदिल शाह, रुमान रईस, आसिफ अफरीदी, इमरान ताहिर. ब्लेसिंग मुजरबानी और शहनवाज धानी।

Quetta Gladiators

जेसन रॉय, विल स्मीड, जेम्स विंस, सरफराज अहमद, इफ्तिकार अहमद, उमर अकमल, सोहेल तनवीर, नसीम शाह, नूर अहमद, गुलाम मुदस्सर और खुर्राम शहजाद।

मैच डिटेल

मैच - Multan Sultans vs Quetta Gladiators, 25वां मुकाबला

तारीख - 18 फरवरी 2022, 3 PM IST

स्थान - लाहौर

पिच रिपोर्ट

लाहौर में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना नहीं है और बल्लेबाजों का यहां बोलबाला देखने को मिल सकता है। 170 से ऊपर का स्कोर दोनों टीमों की बनाने की कोशिश होगी। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।

MUL vs KAR के बीच PSL 2022 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion

Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिजवान, राइली रूसो, जेम्स विंस, जेसन रॉय, टिम डेविड, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, इमरान ताहिर, नसीम शाह, नूर अहमद और शहनवाज धानी।

कप्तान - जेसन रॉय, उपकप्तान - राइली रूसो

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications