PSL 2018: मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 43 रनों से हराया

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 43 रनों के हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में लाहौर की पूरी टीम अठारहवें ओवर तक आते-आते 136 रन बनाकर आउट हो गई। इमरान ताहिर को 27 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, टॉस जीतकर लाहौर के कप्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। इसके बाद कुमार संगकारा (63) और अहमद शहजाद (38) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। दोनों के विकेट मुस्ताफिजुर रहमान ने झटके। वहां से पोलार्ड (0) और मक़सूद (4) के विकेट गिरने पर मुल्तांस की रन गति धीमी हुई, तभी शोएब मलिक ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 28 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों से 48 रन बनाकर कुल स्कोर 5 विकेट पर 179 रन पर पहुंचा दिया। मुल्तांस की तरफ से रहमान ने 2 और यासिर शाह ने 1 विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कलंदर्स की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही। सुनील नरेन 20 रन बनाकर मोहम्मद इरफ़ान का शिकार हुए। इसके बाद फखर जमान ने 30 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों से 49 रनों की तूफानी पारी खेल टीम के जीत की उम्मीदें बनाए रखी। मैकलम बिना खाता खोले मोहम्मद इरफ़ान की गेंद पर आउट हुए। जमान के आउट होने के बाद लाहौर का विकेट पतन शुरू हो गया। उमर अकमल ने जरुर 31 रन बनाए लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। सोहैल अख्तर ने भी 21 रनों की पारी खेली लेकिन बढ़ती हुई रन रेट का दबाव लाहौर की टीम नहीं झेल पाई और 17।2 ओवर में 136 रन बनाकर आउट हो गई। जुनैद खान ने 3 और इमरान ताहिर ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलवा मोहम्मद इरफ़ान और किरोन पोलार्ड ने भी 2-2 सफलताएं प्राप्त की। ताहिर को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। संक्षिप्त स्कोर मुल्तान सुल्तांस: 179/5 (संगकारा 63, रहमान 22/2) लाहौर कलंदर्स: 136/10 (जमान 49, जुनैद 24/3)

Edited by Staff Editor