पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार को खेले गए 16वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने पेशावर जाल्मी को 19 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में पेशावर की टीम 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। शोएब मकसूद ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। मुल्तान सुल्तान्स के सलामी बल्लेबाजों कुमार संगकारा और अहमद शहजाद ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। संगकारा 28 और अहमद शहजाद 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शोएब मकसूद ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा किरोन पोलार्ड ने भी आखिर में 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 25 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। 53 रन तक टीम के 3 विकेट गिर चुके थे और यहां से मोहम्मद हफीज और रिकी वेसल्स ने चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। हफीज ने 41 गेंदों पर 56 रन बनाए और रिकी वेसल्स ने 17 गेंदों पर 22, इसके अलावा लियाम डॉसन ने भी 17 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और जरुरी रन रेट का दबाव भी बढ़ता गया। इसकी वजह से पेशावर की टीम पूरे ओवर खेलकर 164 रन ही बना पाई। पेशावर के कप्तान डैरेन सैमी इस मैच में नहीं खेल रहे थे। मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से सोहेल तनवीर और किरोन पोलॉर्ड ने 3-3 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ मुल्तान की टीम 6 मैचो में 4 जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और पेशावर जाल्मी की टीम 6 मैचो में 3 जीत और 3 हार के साथ तीसरे नंबर पर है। संक्षिप्त स्कोर मुल्तान सुल्तांन्स: 183/3 (शोएब मकसूद 85*, लियाम डॉसन 17/1) पेशावर जाल्मी: 164/8 (मोहम्मद हफीज 56, सोहेल तनवीर 14/3)