क्रिकेट न्यूज: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गुवाहाटी और मुंबई में होंगे मैच

Ankit
Enter caption

भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच होने वाले मैचों का आयोजन मुम्बई और गुवाहाटी में होगा। वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। यह एकदिवसीय मैच आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे। वहीं गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसका ऐलान किया।

इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पहले बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 18 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मैच, 22 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। अगले दो वनडे मैच 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें गुवाहाटी जाएंगी जहां 4 मार्च को पहला टी-20 खेला जाएगा। सीरीज के अगले दो टी-20 मैच 7 मार्च व 9 मार्च को गुवाहाटी में ही खेले जाएंगे। एकदिवसीय मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगें जबकि टी-20 मैचों का प्रसारण सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

यह इंग्लिश टीम का पिछले एक साल के भीतर दूसरा भारत का दौरा होगा। इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड ने भारत मे टी-20 की त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था। जिसमें वह उपविजेता रही थी। भारत ने यह त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम दर्ज की थी। इस त्रिकोणीय सीरीज के बाद इंग्लैंड ने भारत मे 3 वनडे और खेले थे। यह एकदिवसीय सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम दर्ज की थी।

भारतीय टीम इस समय न्यूज़ीलैण्ड दौरे पर है जहाँ वह न्यूज़ीलैण्ड के साथ 3 एकदिवसीय व 2 टी-20 मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। यह सीरीज भारत के नये कोच डब्लू वी रमन के लिये भी एक कठिन परीक्षा होगी।

गौरतलब है कि डब्लू वी रमन को रमेश पोवार की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का ये पहला दौरा है और टीम के ऊपर बेहतर प्रदर्शन का दबाव जरूर होगा।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता