प्रमुख टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, शिवम दुबे को नहीं मिली जगह

शिवम दुबे को नहीं मिली जगह (Photo Credit - IPLT20)
शिवम दुबे को नहीं मिली जगह (Photo Credit - IPLT20)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कंधे की चोट की वजह से उन्हें मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली है। शिवम दुबे के लिए ये बड़ा झटका कहा जा सकता है।

शिवम दुबे की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी अच्छा रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेलीं। शिवम दुबे ने 11 मैचों में 28.90 की औसत से 289 रन बनाए। एक आईपीएल सीजन में उनके ये सबसे ज्यादा रन हैं।

सलिल अंकोला की अगुवाई वाली चयन समिति ने युवा बल्लेबाज मुशीर खान का चयन किया है जो दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं और एज ग्रुप क्रिकेट में काफी रन बना रहे हैं। इसके अलावा वो बेहतरीन लेग ब्रेक गेंदबाज भी हैं। पृथ्वी शॉ को मुंबई रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है।

धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और आदित्य तारे जैसे खिलाड़ियों को भी मुंबई रणजी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में कई बेहतरीन पारियां खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवली का चयन भी सेलेक्टर्स ने किया है। मुंबई की ओवरऑल टीम काफी बेहतरीन लग रही है और वो कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए मुंबई की टीम इस प्रकार है

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकाश गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, साईराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अटर्डे, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता