Prithvi Shaw in Mumbai's probables squad: भारत में घरेलू क्रिकेट का रोमांच जारी है। मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, वहीं 23 नवंबर से टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होनी है। इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 28 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में ड्रॉप होने वाले विस्फोटक पृथ्वी शॉ को भी मुंबई ने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है, जिससे लग रहा है कि अब उनकी वापसी हो सकती है। इसके अलावा मुंबई ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी चुना है। ये सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में पहले दो राउंड में मौका दिया था लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा। शॉ ने चार पारियों में क्रमशः 7,12, 1 और 39* का स्कोर बनाया। इसके बाद, उन्हें तीसरे राउंड की टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया था और बताया गया है कि उनका चयन खराब फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों की वजह से नहीं हुआ है। इसके बाद, शॉ को पिछले कुछ समय से लगातार जिम में मेहनत करते देखा जा रहा है और वह लगातार सोशल मीडिया पर भी इसके वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे भी स्क्वाड का हिस्सा
मुंबई के संभावित स्क्वाड पर नजर डाली जाए तो पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के अलावा एक और बड़ा नाम भी शामिल है, जो अजिंक्य रहाणे का है। रहाणे रणजी ट्रॉफी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं और उनके बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं आया है। देखना होगा कि अन्य युवाओं की मौजूदगी में रहाणे को फाइनल स्क्वाड में जगह दी जाएगी या नहीं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई का संभावित स्क्वाड
पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी , हिमांशु सिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफ़ान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागवाडी, शशांक अतरदे, जुनेद खान।