अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अहम टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव भी खेलेंगे मुकाबले

New Zealand v India - 3rd T20
सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे

आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन (Ranji Trophy) के लिए मुंबई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन वो दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कई जबरदस्त पारियां टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं। सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और लेकिन बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें ब्रेक दिया गया है। अब सूर्यकुमार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है।

सूर्यकुमार यादव के आने से मुंबई की टीम को मिलेगी मजबूती

मुंबई टीम की अगर बात करें तो इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान और तुषार देषपांडे जैसे प्लेयर टीम का हिस्सा हैं। सूर्यकुमार यादव के खेलने से टीम और भी मजबूत हो जाएगी। रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की पूरी टीम इस प्रकार है।

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुशीर खान, मोहित अवस्थी, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सिद्धार्थ राउत, सुवेद पारकर, हार्दिक तमोर, प्रसाद पवार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, रॉयस्तान डायस, सूर्यांश शेडगे , शशांक अतरदे।

आपको बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर सूर्यकुमार यादव अपने आपको और बेहतर तरीके से तैयार करना चाहते होंगे। वो जरूर भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते होंगे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाकर वो अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now